महात्मा गांधी अस्पताल में की भोजन प्रसादी की सेवा

 महात्मा गांधी अस्पताल में की भोजन प्रसादी की सेवा



 दैनिक शुभ भास्कर राकेश जैन राजस्थान अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि आज महात्मा गांधी अस्पताल मे निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउण्डेशन व अदम्य चेतना ट्रस्ट द्वारा चल रही निशुल्क मानवता की रसोई में आज स्व. नरेन्द्र जी मेहता की स्मृति में मरीजों व उनके परिजनों को भोजन प्रसादी कराकर सेवा कार्य किया गया गहलोत ने बताया की उम्मेद अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल में प्रतिदिन दोपहर में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन प्रसादी की सेवा की जाती है 


फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की मानवता की रसोई में आप छोटे से सहयोग से सैकड़ों लोगों को अपने वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिवस या अपने मित्र व परिवार के सदस्यों की स्मृति में भोजन प्रसादी की सेवा जरूर करें सुराणा ने बताया कि निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन के तरुण गहलोत ने मेहता परिवार व फाउंडेशन परिवार का आभार प्रकट किया इस दौरान आज राधिका कानुंगा, कंचन सर्राफ, मधु मेहता, साधना मोहनोत, मुकेश चौहान, गीता लाडवानी, राजेश सिंघवी, अरुण कुमार पुरोहित, ब्रदीनारायण हर्ष आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*

नूवा गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन 🌸

विवेकानंद स्कूल चंदेरिया में बच्चों ने अग्रसेन जयंती मनाई*