सिक्योरिटी गार्ड की ईमानदारी की मिसाल ATM पर भूल गए ₹50,000 ग्राहक को सुरक्षित लौटाए

 सिक्योरिटी गार्ड की ईमानदारी की मिसाल 


ATM पर भूल गए ₹50,000 ग्राहक को सुरक्षित लौटाए 



सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर।नरेन्द्र नगर सेक्टर-03 स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में तैनात मॉडर्न वीर रेज़ सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के सिक्योरिटी गार्ड राजेन्द्र कुमार ने ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए ATM पर भूलकर रखे गए ₹50,000 की राशि उसके वास्तविक ग्राहक को सुरक्षित लौटाई।


घटना 29 नवंबर की रात की है। बैंक बंद होने के बाद करीब 9 बजे ATM राउंड के दौरान गार्ड राजेन्द्र कुमार की नज़र नकद रकम पर पड़ी। किसी ग्राहक द्वारा गलती से ATM काउंटर पर रखे गए पैसों को देखकर गार्ड ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए नोटों की फोटोग्राफी कर सबूत सुरक्षित किया और इसकी जानकारी बैंक मैनेजर तथा अपनी कंपनी को दी।


कुछ समय बाद ग्राहक रोहित दानी ATM पर पहुंचे और बताया कि वह पैसे निकालकर भूल गए थे। बैंक मैनेजर ने उन्हें सोमवार को आने को कहा ताकि CCTV फुटेज जांच कर पुष्टि की जा सके।


निर्धारित दिन पर फुटेज चेक किया गया। पूरी प्रक्रिया के बाद ग्राहक से आवेदन लेकर ₹50,000 की राशि उन्हें बैंक शाखा में सुरक्षित लौटा दी गई।गार्ड राजेन्द्र कुमार ने कहा -

हमारी ट्रेनिंग में सबसे पहले ईमानदारी और जिम्मेदारी सिखाई जाती है। बैंक और कंपनी हम पर भरोसा करती है, इसलिए ड्यूटी हमारे लिए सिर्फ काम नहीं, सम्मान और कर्तव्य है।

बैंक प्रबंधन ने भी गार्ड की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी ही संस्थान की प्रतिष्ठा और सुरक्षा का आधार हैं।

MSF सिक्योरिटी फोर्स द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली नियमित ट्रेनिंग और नैतिक मूल्यों पर दिए जाने वाला विशेष जोर इस घटना में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*

नूवा गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन 🌸

विवेकानंद स्कूल चंदेरिया में बच्चों ने अग्रसेन जयंती मनाई*