एसीबी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा"

 एसीबी ने शिक्षा विभाग  के अधिकारियों के विरुद्ध   दर्ज किया मुकदमा" 




दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा सीसीए 16 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आरोप पत्र देकर जांच अवधि में ही एसीबी का मुकदमा होते हुए भी बिना विभागीय जांच पूरी हुए ही   अपने चहेते अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नति प्रदान कर दी ।  जैसे -

1मुरलीधर चौबीसा व्याख्याता को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरिया उदयपुर से प्रधानाचार्य राउमावि ढीमडी उदयपुर के पद पर पदोन्नति कर दिया जो वर्तमान में उदयपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत है। व्याख्याता एपीसी सर्व शिक्षा अभियान उदयपुर एवं अल्पसंख्यक मामलात ऑफिसर उदयपुर को  प्रधानाचार्य राउमावि गरनवास कोटडा उदयपुर के पद पर पदोन्नति से नवाजा गया इनके विरुद्ध तो विभाग ने सीसीए 16 के पेंडिंग होते हुए  और  अभियोजन स्वीकृति भी एसीबी  उदयपुर को जारी होते हुए पदोन्नति दी गई । वर्तमान में सभी लाभ लेते हुए सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।

3.रईस खान बीआरसीएफ सर्व शिक्षा अभियान बड़गांव को  प्रधानाचार्य राउमावि केजड सराड़ा उदयपुर के पद पर पदोन्नति किया गया । इनको भी विभागीय जांच पेंडिंग थी।

4. सुरेश चंद्र योगी को बीआरसीएफ सर्व शिक्षा अभियान मावली

को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति दी गई जबकि विभागीय कार्रवाई पेंडिंग थी।

5.श्री संतोष जैन की सहायक लेखा अधिकारी से लेखाधिकारी पद पर पदोन्नति हुई।इन सभी लोगों को पदावनत कर दी गई राशि वसूल कर इनके एवं उनके आका अधिकारियों जिन्होंने इनको नियमों को ताक में रखकर पदोन्नति दी है के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।

श्री जीवन सिंह राठौड़ बीआरसीएफ भीण्डर श्री भेरूलाल चौबीसा बीआरसीएफ सराड़ा श्री जयप्रकाश आगाल बीआरसीएफ सलूंबर को इन्हीं ऐसी भी एवं विभागीय कार्रवाइयों के चलते पदोन्नति  नहीं दी गई शायद इनको पदोन्नति प्राप्त करने की पूजा पाठ विधि का पता नहीं था। 

केके शर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*

नूवा गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन 🌸

विवेकानंद स्कूल चंदेरिया में बच्चों ने अग्रसेन जयंती मनाई*