बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर शाखा द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर गीजर वितरण तथा मूर्ख वैदिक बालकों हेतु गीजर का वितरण

 ⭐ *स्टार बॉन्डिंग पहल*⭐   *बैंक ऑफ इंडिया, उदयपुर सेंटर की शाखाओ उदयपुर मेन, हिरन मगरी, फतेहपुरा रोड एवं न्याय मार्ग शाखा द्वारा सीएसआर (CSR) गतिविधि के अंतर्गत सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को शीतकालीन स्वेटर/जैकेट वितरण

मूकबधिर बालको हेतु गीजर वितरण

विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर

  बैंक ऑफ़ इंडिया,  शाखाओ द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत दिनांक 03.12.25  को मूक बधिर छात्रावास सुखेर मैं बच्चों के लिए 3 gyesar एवं दिनांक 04.12.25 को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास ग्रामीण , गिरवा उदयपुर के विद्यार्थियों हेतु एक सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क शीतकालीन स्वेटर/जैकेट वितरित किए गए।  इस अवसर पर शाखाओ के प्रबंधक महेश लोहार , मुदित गोयल, जितेंद्र सोनी एवं लव चौहान उपस्थित रहे!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्वकर्मा पुलिस द्वारा करवाया गया अवैध कब्जा तथा न्यायालय के स्टेट ऑर्डर को बताया फर्जी करवा दिया भूमाफियाओं को निर्माण परिवादी सरवन गुर्जर न्याय के लिए भटक रहा है न्याय नहीं मिलने पर पारिवादी श्रवण गुर्जर करेगा आत्मदाह*

नूवा गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन 🌸

विवेकानंद स्कूल चंदेरिया में बच्चों ने अग्रसेन जयंती मनाई*